वर्ण विचार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


वर्ण विचार (Phonology) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(101) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण उच्चारण की दृष्टि से दन्त्य नहीं हैं?
(A) त
(B) न
(C) द
(D) ट
उत्तर- (D)

(102) कौन-सा अमानक वर्ण हैं?
(A) ख
(B) घ
(C) झ
(D) भ
उत्तर- (C)

(103) 'क्ष' वर्ण किसके योग से बनता हैं?
(A) क् + ष
(B) क् + च
(C) क् + छ
(D) क् + श
उत्तर- (A)

(104) हिन्दी-वर्णमाला के स्वरों की कुल संख्या कितनी हैं?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
उत्तर- (B)

(105) निम्नलिखित में से कौन-सा स्वर नहीं हैं?
(A) अ
(B) उ
(C) ए
(D) ज
उत्तर- (D)

(106) निम्नलिखित में से कौन-सा पश्च स्वर हैं?
(A) आ
(B) ब
(C) ज
(D) ढ
उत्तर- (A)

(107) खड़ी पाईवाले व्यंजनों का संयुक्त रूप कैसे बनाया जाना चाहिए?
(A) विसर्ग लगाकर
(B) खड़ी चौपाई को हटाकर
(C) दो खड़ी पाई लगाकर
(D) दो स्वर लगाकर
उत्तर- (B)

(108) विसर्ग से बना शब्द कौन-सा हैं?
(A) अध!
(B) निःस्पृह
(C) द्विवत्व
(D) थोड़ा-सा
उत्तर- (B)

(109) इनमें से कौन-सा वर्ण स्वर हैं?
(A) ऐ
(B) ल
(C) क
(D) लृ
उत्तर- (A)

(110) निम्नलिखित में से अन्तःस्थ व्यंजन कौन-सा हैं?
(A) ड
(B) य
(C) स
(D) ट
उत्तर- (B)

(111) इनमें से 'ओ' का उच्चारण-स्थल कौन-सा हैं?
(A) दन्त
(B) मूर्द्धा
(C) दन्त
(D) कण्ठ-ओष्ठ
उत्तर- (D)

(112) 'च' और 'छ' वर्ण का उच्चारण-स्थान कौन-सा हैं?
(A) तालु
(B) मूर्द्धा
(C) ओष्ठ
(D) कण्ठ
उत्तर- (A)

(113) 'क', 'ग', 'ज', 'फ' ध्वनियाँ किसकी हैं?
(A) संस्कृत की
(B) अरबी-फारसी की
(C) अंग्रेजी की
(D) दक्षिणी भाषाओं की
उत्तर- (B)

(114) तालव्य व्यंजन हैं?
(A) द, ट, ड, ढ
(B) च, छ, ज, झ
(C) त, थ, द, थ
(D) म, फ, ज, भ
उत्तर- (B)

(115) कौन वर्ण घोष नहीं हैं?
(A) र
(B) ल
(C) त
(D) ड
उत्तर- (C)

(116) किस शब्द में 'ऋ' स्वर नहीं हैं?
(A) कृपा
(B) कृष्ण
(C) दृष्टि
(D) आज
उत्तर- (D)

(117) किन ध्वनियों को 'अनुस्वार' कहा जाता हैं?
(A) स्वर के बाद में आने वाली नासिक्य ध्वनियाँ
(B) स्वतंत्र रूप से उच्चरित ध्वनियाँ
(C) स्वर के साथ आने वाली ध्वनियाँ
(D) व्यंजन के बाद में आने वाली ध्वनियाँ
उत्तर- (A)

(118) 'ओ', 'औ' किस प्रकार के वर्ण हैं?
(A) तालव्य
(B) मूर्धन्य
(C) दन्तोष्ठ्य
(D) कंठोष्ठ्य
उत्तर- (D)

(119) हिन्दी वर्णमाला में वर्ण हैं?
(A) 50
(B) 52
(C) 54
(D) 55
उत्तर- (B)

(120) हिन्दी-भाषा में मूलतः वर्णों की संख्या कितनी मानी गयी हैं?
(A) 50
(B) 51
(C) 52
(D) 53
उत्तर- (C)